नेक्सा मोटरक्राफ्ट ने किया मोदीनगर कार महोत्सव का भव्य आयोजन
मोदीनगर। गुरुवार को मोदीनगर के डी मेरिडियन फार्म हाउस पर मोदीनगर मोटरक्राफ्ट का भव्य आयोजन किया गया। जिस का संचालन एजीएम मोटरक्राफ्ट मोदीनगर हरीश त्यागी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ "देवा श्री गणेशा" के गीत पर सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। यह आयोजन नेक्सा मारुति सुजुकी की नई ब्रांड कार बलेनो और एक्सएल सिक्स के उद्घाटन में किया गया। जिसका उद्घाटन राखी बिरला डिप्टी स्पीकर एमएलए मंगोलपुरी दिल्ली विधानसभा ने फीता काटकर अपने शुभ हाथों से किया।
इस अवसर पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समां बांधा तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आए सम्मानित व्यक्तियों का मन मोह लिया।
मारुती नेक्सा प्रतिनिधि अनिकेत माने ने नेक्सा
की महत्वपूर्ण कुछ कारों के बारे में बताया। जिसमें मुख्य रुप से XL6, BLENO, IGNIS, S-CROSS और CIAZ कारे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य सभी सुविधाओं से पूर्ण हैं। इस मौके पर मारुति सुजुकी की टीम से अनिकेत माने मारुति नेक्सा प्रतिनिधि, संजय त्यागी सीईओ मोटरक्राफ्ट ग्रुप, हरीश त्यागी एजीएम मोटरक्राफ्ट मोदीनगर, विकास गोयल जीएम नेक्सा मोटरक्राफ्ट, राहुल शर्मा सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, आशीष पाराशर, आशु रावत, विदित गौतम नेक्सा प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा शहर के गणमान्य लोग अरीना जैन, आदेश त्यागी खुर्रम पुर, राजन त्यागी, अखिलेश त्यागी, मनोज कंसल, हर्ष हरीवल्लभ त्यागी आदि मौजूद रहे।